Bihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड की घोषणा- एक सप्ताह में आएगा मैट्रिक रिजल्ट ,bihar board matric result 2019,bihar board matric result 2018,bihar board matric result,10th result 2018 bihar board


All India Scholarship Test Exam Form Last Date

20th Feb, 2023


Bihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड की घोषणा- एक सप्ताह में आएगा मैट्रिक रिजल्ट bihar board matric result 2019,bihar board matric result 2018,bihar board matric result,10th result 2018 bihar board

BSEB bihar board 10th result date: बिहार विद्यालय परीक्षा समित (BSEB) के मैट्रिक (10th) का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को जानकारी दी थी बिहार बोर्ड (BSEB) 10 कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2019 का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। समय आने पर बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख का जल्द ऐलान कर सकता है।

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार बिहार बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कराई थी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कई सख्त कदम भी उठाए गए थे।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिए परीक्षा 2019 का परिणाम बेहतरीन रहा- 30 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें 79.67 फीसदी छात्र पास हुए। इस साल जबरदस्त नतीजे आने के बाद बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि रिजल्ट बेहतर आने का सबसे बड़ा कारण परीक्षा पैटर्न में बदलाव बना। इसबार सभी विषयों में 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गये थे। इसकी वजह से भी छात्रों के प्रतिशत और टॉपरों के अंक में बढ़ोतरी हुई है। रिजल्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के रिजल्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में कई कीर्तिमान एक साथ स्थापित कर दिये। बिहार बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड बन गया, जिसने सबसे पहले रिजल्ट घोषित किया।

Bihar Board Matric Result 2019: बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए। बोर्ड ने कहा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट भी एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा। मैट्रिक परीक्षा के दौरान पहली बार ऐसा हुआ जब निष्कासित छात्रों की संख्या दो सौ पार नहीं कर पायी। 2015 की बात करें तो मैट्रिक परीक्षा में सात सौ छात्र निष्कासित किये गये थे। वहीं 2019 में यह संख्या 162 पर आ गयी है। मैट्रिक परीक्षा के दौरान 162 परीक्षार्थी निष्कासित हुए तो वहीं फर्जी परीक्षाथिर्यों के रूप में 55 को पकड़ा गया। सबसे ज्यादा फर्जी परीक्षार्थी मुंगेर और गया जिले से सात-सात पकड़े गए। सबसे ज्यादा निष्कासन गया और मधेपुरा से 20-20 परीक्षाथिर्यों का किया गया।
हर वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 2018 में मैट्रिक की परीक्षा राज्य में 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों पर हुई थी। 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किया गए थे। नतीजों में देरी हुई थी

Bihar 10th Result 2019: Bihar School Examination Board (BSEB) will announce Bihar 10th Result 2019 in the month of June 2019. The board exams for class 10 will be held in the month of February 2019. The first exam of matric class is of English subject. You can get the entire information regarding Bihar Board 10th Exam Dates 2019. 10th Result Bihar Board will be released online. The students can able to check the result on the official website www.biharboard.ac.in. To check Bihar 10th Result 2019, you will have to enter the Roll Code, Roll Number. You can also check Bihar Matric Result 2019 by entering your name. The result will contain your Roll Number, Roll Code, Marks in the individual subjects and the total marks. For more information regarding Bihar 10th Result 2019, you can check the entire page.

Need help? Call our award-winning support team 24/7 at 919971509175