diet Aurangabad,Aurangabad diet,diet ramganj san,diet kilaghat, Bihar 846004 Aurangabad,diet munger,diet Aurangabad,diet bhagalpur,diet Aurangabad merit list 2019,diet purnea,diet samastipur,diet kharagpur,www.dietAurangabad.co.in

Welcome to Diet Aurangabad Office Website and apply online http://dietaurangabad.in/

How to Apply Deled Diet Aurangabad Office Website and apply online

D.El.Ed Admission – DIET Daudnagar,Aurangabad, Bihar 824113

If you are looking D.El.Ed Admission in Aurangabad .You are on right place.we have good collection of D.El.Ed Admission Session 2021-23 .Please scroll down and check out our collections. Read our DIET Sansarpur , Ramganj ,Aurangabad Published Notification This year on 23-12-2020 of D.El.Ed Admission Session 2021-23 .We are always committed to provide D.El.Ed Admission – DIET Rahamganj, PO, Quilaghat, Lal Bagh, Aurangabad, Bihar 846004 for whatsapp, facebook.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खगड़िया नामांकन 2021-23 बिहार सरकार-शिक्षा विभाग

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खगड़िया मैं अकादमिक सत्र के लिए 2 वर्षीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण ( डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन )में नामांकन हेतु महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है |

Total Seats :- 150 सीटों (सीट का 50% विज्ञान तथा 50% कला वाणिज्य अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित होगा)

NCTE द्वारा कुल सीट का 5% दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होगा तथा 10% उर्दू विषय के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित होगा

Education Qualification :- नामांकन हेतु सामान्य अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक इन्टरमीडिएट/+2 में 50 % अंक के साथ उत्तीर्ण तथा अनु0जाति/जन जाति/ अभ्यर्थियों के लिए 5% की छूट होगी।

उम्र सीमा :- नामांकन हेतु 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम आयु 17 बर्ष होना आवश्यक है ।

चयन का आधार :- नामांकन हेतु चयन का आधार दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में प्राप्त प्राप्तांको का प्रतिशत होगा। दोनो कक्षाओं में प्राप्त प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत निकालते हुए नामांकन हेतु मेधा सूची का निर्माण विषयवार एवं कोटिवार किया जायेगा। प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत समान रहने पर अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थी को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत एवं योग्यता समान रहने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। प्राप्तांको के प्रतिशत का औसत. योग्यता तथा जन्म तिथि समान रहने पर अभ्यर्थी के अंग्रेजी वर्णमाल में लिखे जाने वाले नाम के वर्णाक्षर के आधार पर जो नाम वर्णाक्षर में पहले आयेगें उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।

नामांकन हेतु शुल्क – नामांकन हेतु प्रति अभ्यर्थी से प्रति वर्ष 10000/ (दस हजार) मात्र की राशि शुल्क के रूप में ली जाएगी। अनु0जाति / अनु०जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह 6000/ (छ: हजार) रूपया मात्र होगी। उपर्युक्त राशि विद्यार्थियों के मासिक भोजन एवं छात्रावास शुल्क छोडकर निर्धारित है। (कौशन मनी की राशि दोनो वर्षों का प्रवेश के समय ले ली जायेगी/ जमा करना अनिवार्य होगा)

नोट-विभाग द्वारा अन्यथा प्रतिकूल आदेश प्राप्त होने पर यह आदेश स्वतः सामाप्त समझा जायेगा।

How to Apply – आवेदन-पत्र राज्य के न्यूनतम अहर्ताधारी अभ्यर्थी नामांकन हेतु दिनांक 18.08.2021 से संस्थान के बेवसाईट http://www.dietAurangabad.co.in पर उपलब्ध Link से ऑनलाईन आवेदन समर्पित करेगें। साथ ही आवेदन शुल्क की राशि 100 (एक सौ) रू0 ऑनलाईन भुगतान करेगे। आवेदन शुल्क की राशि भविष्य में किसी भी परिस्थिति में वापस नही की जायेगी।

Application Fee :- ₹100/-

Important Date :-

  • आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभ तिथि – 18.08.2021
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10.09.2021
  • मेधा सूची का निर्माण एवं नामांकन समिति की बैठक का आयोजन 09.09.2021
  • मेघा सूची (सभी समर्पित आवेदन हेतु ) का प्रकाशन-13.09.2021 )   (महाविद्यालय के वेबसाईट एवं सूचना-पट्ट पर)
  • मेघा सूची पर अभ्यर्थी द्वारा आपत्ति प्राप्त करना 20.09.2021
  • प्राप्त आपत्ति के निराकरण के उपरांत अन्तिम मेधा 27.09.2021  तक सूची (सीट के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची) एवं कोटिवार/विषयवार सम्पूर्ण प्रतीक्ष सूची का प्रकाशन (महाविद्यालय के वेबसाईट एवं सूचना-पट्ट पर) एवं अन्तिम मेधा सूची तथा सम्पूर्ण प्रतीक्षा सूची की हार्ड कॉपी की एक प्रति 08.02.2021 तक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित किया जाना।
  • नामांकन हेतु सूचना-प्रेषण (SMS. वेबसाईट एवं 30.09.2021 ) तक ई-मेल पर अनिवार्य रूप से तथा दूरभाष पर अतिरिक्त रूप में)
  •  नामांकन (प्रथम सूची एवं तद्नुसार प्रतीक्षक सूची-18.10.2021  तक दोनों के आधार पर)
  • नामांकन-प्रक्रिया बन्द –19.10.2021  तक
  • कक्षा संचालन की तैयारी —19.10.2021 से 20.10.2021 तक
  • कक्षा संचालन (फेश टू फेश या ऑनलाईन) –21.10.2021

District Institute of Education & Training (DIET), Aurangabad Has Released Provisional Merit List/ Result For Taking Admission In Two Years D.El.Ed Course To The Academic Session 2021-23. Before Apply Online Read The Official Advertisement Carefully.

Age Limit ?

Minimum Age : 17 Years

Maximum Age : No Limit

Educational Qualification :

10+2 Examination Passed Form Recognized Board/ Institute With 50% Marks. And For SC/ ST/ PWD Candidates Will Be Given Relaxation Upto 5% .

District Institute of Education and Training - DIET About Us

District Institute of Education and Training - DIET was established in 2012. The campus of the College is situated in DIET Tarar Daudnagar,Aurangabad,Bihar 824113 It is approved by Government of Bihar.

Facilities

District Institute of Education and Training - DIET has Vast collection of Books, Journals & Magazines to provide ample knowledge to its students.

There is a wi-fi facility in the hostel, library and seminar halls.

It provides transportation facilities within Aurangabad and its suburbs.

It organizes compulsory general medical checkup camps for all the members of College Other Facilities- Sports, Gym, and Computer Labs.

Address Diet Aurangabad

Address:- DIET Tarar Daudnagar,Aurangabad,Bihar

Email :- diettararaurangabad@gmail.com

Mobile Number :- +91-8340341483

Website :- http://dietaurangabad.in/

Fees Acceptable:- All Fees Acceptable In online only

Similar articles top school and college list

Need help? Call our award-winning support team 24/7 at 919971509175